चौरई (छिंदवाड़ा) – नगर चौरई में मां काली पंडाल “मन्नतों की मां काली” (सीतापर रोड, रेडियंट स्कूल के पास) में 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को निशुल्क रुद्राक्ष वितरण और विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह परंपरा पिछले पांच वर्षों से लगातार चली आ रही है और छिंदवाड़ा जिले के धार्मिक इतिहास में अनूठी मानी जाती है।
विशेष रुद्राक्ष वितरण
हरिद्वार से लाए गए पवित्र रुद्राक्ष को वैदिक मंत्रों से सिद्ध कर श्रद्धालुओं को पूरी तरह निशुल्क दिया जाएगा। इस वर्ष पाँचमुखी, आठमुखी और नौमुखी रुद्राक्ष वितरित होंगे।
पाँचमुखी रुद्राक्ष: साधना और मानसिक शांति के लिए।
आठमुखी रुद्राक्ष: बाधाओं को दूर करने वाला, श्रीगणेश का स्वरूप।
नौमुखी रुद्राक्ष: मां दुर्गा का प्रतीक, शक्ति और विजय का आशीर्वाद।
समय और स्थल
दिनांक: 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
समय: शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
स्थान: मां काली मन्नत पंडाल, सीतापर रोड, रेडियंट स्कूल के पास
भंडारा और प्रसादी
रुद्राक्ष वितरण के साथ निशुल्क फलाहारी भंडारा का आयोजन भी होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
आस्था और नगरवासियों की पहल
मुख्य आयोजक देवेंद्र जैन के अनुसार, मां काली की कृपा से सीतापर रोड अब व्यस्त और संपन्न क्षेत्र बन चुका है। यह पंडाल न केवल नगर चौरई बल्कि आस-पास के जिलों के लिए भी गौरव का विषय बन गया है।
-

