पूरे भारत देश में बहुत ही सक्रियता के साथ तेली बंधुओ की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा लगातार अपना संगठन विस्तार और दायित्व वितरण कर रहा है ।कर्मठ समाजसेवी, साहू समाज गौरव रत्न एवं मध्य प्रदेश तेली समाज के गौरव तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया जी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया था, और विभिन्न जिले का दौरा करने के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों का भी प्रवास करने का प्रयास किया है , और सक्रिय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करके दिखाया है। इसके साथ-साथ लगभग 35 से 40 जिलों में कर्मठ और मेहनती साहू तेली राठौर बंधुओ के सहयोग से जिला अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी , जिला महिला एवं जिला युवा अध्यक्ष का मनोनयन एवं दायित्व वितरण किया गया है। पूरे प्रदेश में मीडिया संयोजक के दायित्व से युक्त टीम लगातार मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रहे है। इसी संबंध में अखिल भारतीय तेली महासभा के सह प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार अमित कुमार साहू निवासी गौरझामर जिला सागर कुछ जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिला रतलाम में विभिन्न नियुक्तियां की गई है, जिनमें तेली सुरेश चंद्र राठौर रतलाम जिला उपाध्यक्ष, तेली अरविंद राठौड़ प्रदेश संयुक्त सचिव,तेली देवेंद्र भाटी रतलाम युवा मोर्चा जिला उपअध्यक्ष, तेली श्रीमती ज्योति सोलंकी रतलाम जिला महिला उपाध्यक्ष, तेली श्री नरेंद्र राठौर उज्जैन जिला ग्रामीण अध्यक्ष, तेली बंसीलाल राठौर तहसील अध्यक्ष बड़नगर,तेली अजय कुमार मीडिया प्रभारी उज्जैन जिला, तेली मनोज प्रदेश महामंत्री कोवैक्सीन जिम्मेदारी पूर्ण जवाबदारी वाले पद प्रदान किए गए हैं। उनके दायित्व प्राप्त करते ही पूरे प्रदेश एवं जिला एवं संभाग से शुभकामनाएं बधाइयां संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं ।उनके भूमिका को सराहा गया आगामी समय में अखिल भारतीय तेली महासभा के संगठन विस्तार को मेहनत लगन से कार्य करके संगठन एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाजसेवी समाज रत्न श्री रवीकरण साहू जी एवं अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित राठौर, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती साहू, प्रदेश कार्यवाहक महिला अध्यक्ष श्रीमती रानी साहू सभी ने कहा कि आप सभी के जैसे समाजसेवी समाज को एक नई दिशा प्रदान करते आ रहे हैं , और उनके जीवन भर की सक्रिय समाज सेवा का अनुभव का लाभ अखिल भारतीय तेली महासभा को अवश्य प्राप्त होग। योग्य वरिष्ठ एवं सक्रिय समाजसेवी है जिनका अनुभव विशाल है वो अपनी कार्यक्षमता से समाज को लाभ मिलेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने भी कहा कि आप जैसे समाजसेवी जहां भी रहते हैं वहां आपके मन हृदय और दिल में समाज सेवा का कार्य रहता है और आप लगातार समाज से जुड़े हुए हैं समाज के लिए कार्य किया है आपके अनुभव से तेली महासभा को एक नई दिशा प्राप्तहोगी। इस अवसर पर नगर से बड़ी संख्या में सामाजिक जन ने बधाई शुभकामना प्रदान की । वह अपना दायित्व निभाकर संगठन को और मजबूत बनाएंगे।