सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम पर दिया गया विशेष जोर
बैतूल, 02 सितंबर।
जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित 21वीं सदी के जीवन कौशल आधारित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर में मंगलवार को जनशिक्षकों और ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे एवं ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर राधेलाल भादे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें 16 जनशिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के दूसरे वर्ष के पाठ्यक्रम को विस्तार से समझाने पर जोर दिया गया। प्रथम वर्ष की उपलब्धियों व चुनौतियों पर समूह चर्चा की गई। बीईओ बर्डे ने कहा कि कार्यक्रम की गतिविधियां खेल आधारित हैं और इसके लिए आवश्यक सामग्री विद्यालयों में उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि बच्चों को अधिक लाभ मिले। वहीं बीआरसी भादे ने कहा कि इस कार्यक्रम को नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विद्यालय की अकादमिक समय-सारणी में शामिल करना आवश्यक है।
सत्र के दौरान लिंग आधारित मुद्दों और जेंडर परिवर्तन की अवधारणा पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रशिक्षण का संचालन विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक मीना सातनकर, विधा रैकवार एवं जिला प्रबंधक निष्ठा सौदावत ने किया।
यह प्रशिक्षण जिला बैतूल के शिक्षकों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप जीवन कौशल से सशक्त करने की दिशा में अहम पहल साबित होगा।