जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक सुनील उइके ने आज दिल्ली में छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद नकुल नाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक उइके ने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और जनहित को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक के दौरान जुन्नारदेव विधानसभा के अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही विधायक उइके ने आदिवासी समाज की समस्याओं और अधिकारों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा उनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए ठोस आवाज़ उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी अवसर पर विधायक उइके ने पूर्व में जुन्नारदेव विधानसभा के झिरपा–चावलपानी क्षेत्र में श्रीमती प्रिया नाथ जी द्वारा स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदान की गई चार गुटली की मशीनरी से तैयार चिरौंजी की उपज भी नकुल नाथ जी को भेंट करवाई और इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार एवं सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम बताया।
इस भेंट के पश्चात विधायक सुनील उइके ने कहा कि नकुलनाथ जी जिले की जनता की समस्याओं और आकांक्षाओं को दूर करने ऐव उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए वे लगातार प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास तथा आदिवासी समाज की प्रगति हेतु उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

