📰 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तामिया ने जहरीले कफ सिरप कांड पर जताया रोष, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
1-1 करोड़ मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की माँग
तामिया / जुन्नारदेव – छिंदवाड़ा जिले के परासिया में निजी क्लिनिक में उपचार के दौरान जहरीले कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों के विरोध में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तामिया ने स्थानीय बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने सरकार की लापरवाही और जनस्वास्थ्य की उपेक्षा को लेकर जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया।
धरना स्थल पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन से खिलवाड़ है। कांग्रेस ने इस घटना को “जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध” बताया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार तामिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा, नागपुर में इलाज करा रहे बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा स्वास्थ्य मंत्री, ड्रग कंट्रोलर और अन्य दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की माँग की गई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार केवल 4-4 लाख रुपये मुआवजे और एक डॉक्टर की गिरफ्तारी तक सीमित रह गई है, जबकि जहरीली दवा बनाने वाली कंपनी और जिम्मेदार अधिकारी अब भी खुले घूम रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तामिया के पर्यवेक्षक घनश्याम तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, समन्वयक मनमोहन साहू, जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम, वरिष्ठ नेता इंद्रकुमार बत्रा, राजेश राय, गेंदालाल साहू, एस.पी. शर्मा, सुधीर यहके, अनिल साहू, दिनेश मालवीय, शब्बीर जाफरी, अखिलेश इरपाची सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रहेगी।

