जुन्नारदेव ----- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत दातला वादी के बाबू लाइन दातला में श्री श्री दुर्गा उत्सव पूजा समिति द्वारा दुर्गा स्टेज पर शांति हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान दुर्गा समिति के समस्त सदस्यों द्वारा स्टेज पर हवन की अग्नि में आहुति डाली गई इसके पश्चात रात्रि में दूध और खीर वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी एवं भजन कीर्तन से भक्तिमय वातावरण निर्मित किया गया। देव रात्रि में दूध खीर का प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन किया गया।