भोपाल, 7 अक्टूबर 2025 — जहरीले कफ सिरप प्रकरण में बीमार हुए बच्चों के इलाज की जानकारी लेने उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मंगलवार को नागपुर पहुंचीं। उन्होंने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा कर कहा कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी करती रहे। उन्होंने बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
शुक्ल ने अस्पतालों में मौजूद परिजनों और अभिभावकों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। बच्चों के इलाज में आने वाला सारा खर्च सरकार उठाएगी तथा उनके पूर्ण स्वस्थ होने तक स्वास्थ्य विभाग सतत निगरानी रखेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस पूरे मामले को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा सहित मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग, जीएमसी नागपुर, एम्स नागपुर और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।