पति पर चरित्र संदेह करने से परेशान पत्नी ने बेटे संग मिलकर की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। पति के चरित्र संदेह और आए दिन झगड़े से परेशान पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही वृद्ध पति की हत्या कर दी। अमरवाड़ा थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शिवराम उइके निवासी ग्राम राहीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता मनीराम उइके (60 वर्ष) की 22 अक्टूबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। शव पर गले, नाक और कान में चोट के निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इस पर थाना अमरवाड़ा में अपराध क्रमांक 799/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन एवं अमरवाड़ा एसडीओपी श्रीमती कल्याणी बरकड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर मृतक के परिवार से पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक की पत्नी फूलवती उइके (55 वर्ष) और पुत्र शिवप्रसाद उइके (25 वर्ष) ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मनीराम आए दिन पत्नी के चरित्र पर संदेह कर विवाद करता था। 22 अक्टूबर की रात भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा और अन्य भौतिक साक्ष्य जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे, चौकी प्रभारी पंकज राय, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार सनोडिया, महिला आरक्षक दिव्या बिसेन, आरक्षक गुरमुख बघेल, सूरज सिंह, ओमकार, पीयुष, और उमाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
---

