छिंदवाड़ा। भाई दूज के पावन अवसर पर जन सेवा हिताय संगठन द्वारा सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा का उनके टाटा हाऊस निवास पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संगठन की सदस्य श्रीमती हर्षा बनोदे तोमर ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, साल-श्रीफल और आयुर्वेद का पौधा भेंट कर डॉ. टाटा का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी ने कहा कि “डॉ. टाटा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके कार्यों से जनमानस में स्वास्थ्य और जीवनशैली के प्रति जागरूकता आई है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।”
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. प्रकाश टाटा ने कहा — “आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की प्राण-शक्ति है, इसे जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा संकल्प है।”
इस अवसर पर श्रीमती सुनीता सिंह, निशा यादव, रूपा प्रधान, डॉ. शबनम खान, जन अभियान परिषद मेंटर आशीष साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भाईचारे और आयुर्वेदिक चेतना से ओतप्रोत यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण बना।

