छिन्दवाड़ा/24 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आज वृत्त चाँदामेटा अंतर्गत आबाकारी दल द्वारा मकानों, दुकान, होटल- ढाबों पर छापामार कार्यवाहीं की गई। इस दबिश कार्यवाही में 05 अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर राजेश्वरी विश्वकर्मा पति मयूर विश्वकर्मा, सरस्वती उइके पति राधेश्याम के मकानों की तलाशी लेने पर कुल 34 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा सम्राट ढाबा में दीपक बैन पिता घनश्याम, अजय वर्मा पिता स्वर्गीय हरिप्रसाद, बैजनाथ रंगने पिता स्वर्गीय हुलकर के मकानों की तलाशी लेने पर 30 पाव देशी-विदेशी मदिरा बरामद कर 05 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी सहित कार्यपालिक दल का विशेष योगदान रहा।

