खैरवानी की सड़कें 30 साल से अधूरी — कई सरपंच बदले, पर सड़क नहीं बनी… अब तो प्रशासन जागे!
खैरवानी की सड़कों पर पानी नहीं, लापरवाही बह रही है — प्रशासन अब कब जागेगा?
जुन्नारदेव (खैरवानी)। संवाददाता।
ग्राम पंचायत खैरवानी की सड़कें इस समय पूरी तरह बदहाल स्थिति में हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात का पानी जमा है, जिससे आवागमन तो मुश्किल हो ही गया है, अब बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़कें पिछले कई वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही हैं। जब कभी काम होता भी है, तो कुछ ही महीनों में उखड़ जाती हैं। फिलहाल हालात यह हैं कि सड़कें मिट्टी और गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सड़क पर गंदा पानी भरा है और आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है
सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार डेंगू-जांच और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत खैरवानी में स्थिति पूरी तरह विपरीत दिखाई देती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सफाई और सड़क मरम्मत नहीं हुई तो यहां महामारी जैसी स्थिति बन सकती है।
ग्रामीणों की मांगें:
1. सड़क की तुरंत मरम्मत कर स्थायी निर्माण कराया जाए।
2. गड्ढों में भरे पानी की निकासी की जाए।
3. पंचायत क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव कराया जाए।
4. जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाए।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनपद पंचायत जुन्नारदेव से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
📸 तस्वीरों में स्थिति स्पष्ट:
भारी गड्ढे, पानी भरे हिस्से और मिट्टी की जर्जर सड़कें साफ़ तौर पर देखी जा सकती हैं। राहगीरों और दोपहिया चालकों के लिए यह मार्ग जोखिम भरा बन गया है।

