छिंदवाड़ा। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में अधिवक्ता कक्ष में सोमवार को बार-बेंच दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हर्ष और उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुद्दार साहब रहे, जबकि अध्यक्षता राजकुमार मिश्रा ने की। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव नंदकिशोर साहू ने किया।
समारोह के दौरान न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और न्यायिक परिवार में आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के उपरांत स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता, महिला अधिवक्ता एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उल्लास और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा।

