जुन्नारदेव: नगर पालिका एवं वार्ड पार्षद प्रमोद बंदेवार के नेतृत्व में शनिवार को वार्ड क्रमांक 8 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई मित्रों ने वार्ड की समूची साफ-सफाई की और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर संक्रमण रोकने की कार्रवाई की।
स्वच्छता अभियान के तहत गाजर घास उन्मूलन और पॉलीथिन मुक्त वार्ड बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वार्ड पार्षद प्रमोद बंदेवार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नालियों में कचरा न डालें और निर्धारित कचरा बाल्टी में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डालकर नगर पालिका की कचरा गाड़ियों का सही उपयोग करें।
अभियान में सुपरवाइजर नितेश मंडावर, चंपकलाल, मंगल, शीलू, समर सिंह, रवि यादव, महेश भोपा, राजेश भोपा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड वासी उपस्थित रहे।