गुड़ी अंबाडा शराब दुकान के पीछे जुआ खेलते चार आरोपी पकड़े गए
*800 रुपए नकद और ताश के पत्ते जप्त, चौकी अंबाडा पुलिस की कार्रवाई*
. *शराब दुकान के पीछे जुआ पकड़ा गया, ग्रामीण बोले – आबकारी विभाग की आंखें बंद क्यों........🤔?*
*गुड़ी अंबाडा शराब दुकान के पीछे जुआ खेलते चार आरोपी पकड़े गए*
जुन्नारदेव। ग्राम पंचायत पालाचौरई अंतर्गत गुड़ी माईनस स्थित देसी शराब दुकान के पीछे पेड़ के पास जुआ खेलते चार आरोपियों को चौकी अंबाडा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई कल शाम करीब 4 बजे की गई।
पुलिस ने मौके से 800 रुपए नकद व 52 ताश के पत्ते जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र कुमार साहू, मन्नू लाल वर्मा, कैलाश बन्देवार और सुरेन्द्र गामा शामिल हैं — सभी निवासी चौकी अंबाडा थाना जुन्नारदेव क्षेत्र के हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक संजय सोनवानी (चौकी प्रभारी अंबाडा), प्रधान आरक्षक शिववती बादशाह, आरक्षक योगेश जंगले, आरक्षक अमित सिडाम और नगर सैनिक दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब दुकान के आसपास अक्सर इस तरह की गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं, जिन पर प्रशासन को नियमित रूप से निगरानी रखनी चाहिए।

