जहरीले कफ सिरप मामला: कंपनी मालिक रंगनाथन गोविंदन रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेजा गया
छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी सीरीज एंड फर्म के मालिक रंगनाथन गोविंदन को सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को परासिया सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजने का आदेश दिया।
एसआईटी (विशेष जांच दल) ने रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर 10 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
तमिलनाडु ले जाकर की गई जांच
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि किडनी फेल होने और बच्चों की मौत के मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था।
रिमांड मिलने के बाद 12 अक्टूबर को टीम रंगनाथन को जांच के लिए तमिलनाडु वापस लेकर गई, जहां सिरप की लैब टेस्टिंग में गंभीर लापरवाही पाई गई।
इसी सिलसिले में कंपनी की केमिकल एनालिस्ट के. महेश्वरी को भी गिरफ्तार किया गया था। तीन दिन की रिमांड पर पूछताछ के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
कोर्ट के आदेश के बाद भेजा गया जेल
सोमवार को रंगनाथन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है, और जरूरत पड़ने पर नए तथ्य सामने आने पर दोबारा रिमांड की मांग की जा सकती है।
-

