जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव नगर की एक नाबालिक ने थाने पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी राकेश बघेल से मिली जानकारी अनुसार नगर की एक नाबालिक ने रिश्ते के भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है नाबालिक द्वारा बताया गया कि अप्रैल 25 से 28 सितंबर 2025 तक नाबालिक के साथ अपराध कार्य किया गया है। पुलिस द्वारा नाबालिक की शिकायत पर अबू हमजा पिता अब्दुल हफीज मंसूरी निवासी सग्गम जुन्नारदेव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/25 बीएस की धारा 64(2)एफ,64(2)एम,351(3), पास्को एक्ट की धारा 5(एल),5(एन),5,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने दुष्कर्म व पास को एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
October 07, 2025
0
पुलिस ने दुष्कर्म व पास को एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
Tags