बिछुआ। आदिवासी विकासखंड बिछुआ के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने देर रात अवैध सागौन परिवहन करते एक चौपहिया वाहन को पकड़ा। जानकारी के अनुसार 6-7 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात करीब 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर सहायक वन संरक्षक अतुल पारधी (छिंदवाड़ा क्षेत्र, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी) के निर्देशन में तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी मार्तण्ड सिंह मरावी (कुंभपानी) के मार्गदर्शन में बोरडी से सुर्रेवानी-डोंगरगांव मार्ग पर गश्ती की जा रही थी।
गश्ती के दौरान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ईको विकास समिति बोरडी के सदस्यों ने टाटा ACE Gold वाहन (क्रमांक MP-28-ZE-2256) को रोकने का प्रयास किया, जो अवैध रूप से सागौन लट्ठे परिवहन कर रहा था। लेकिन चालक तेज रफ्तार में वाहन भगाकर चारगांव बीट गेडीघाट नाला के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
वाहन से 12 नग सागौन लट्ठे (1.267 घन मीटर) जप्त किए गए। वाहन संजू पिता बिसाखीलाल, निवासी कौआखेडा, थाना चांद, जिला छिंदवाड़ा के नाम पर पंजीकृत है। वाहन मालिक एवं फरार चालक की तलाश जारी है।
जप्त वाहन एवं वनोपज पर पी.ओ.आर. क्रमांक 46076/20 दिनांक 07.10.2025 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में वनपाल सुखराम उईके, प.स. थोटा, रंजीत सिंह रघुवंशी, देवाशीष डेहरिया, दिनेश सैयाम, कन्हैयालाल धुर्वे, पवन सैहरिया, झामसिंह बेलगोत्रे, राकेश इनवाती, जयपाल कुमरे, बसंत शर्मा, आशाराम उईके, यशोद भलावी एवं ईको विकास समिति बोरडी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।