जुन्नारदेव -----जिले में जहरीली कोल्ड सिरप के सेवन से हो रही मौतों के चलते भारत शासन अलर्ट पर है और पूरे देश में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोल्ड सिरप देने पर बैन लगा दिया गया है इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर के निर्देशन में मेडिकल संचालकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जुन्नारदेव बीएमओ सुरेश नागवंशी, थाना प्रभारी राकेश बघेल जुन्नारदेव भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मेडिकल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई थी वह 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोल्ड सिरप का विक्रय एवं उपयोग न करें साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की मेडिसिन मरीज को ना दे। बैठक के दौरान जुन्नारदेव दमुआ नवेगांव क्षेत्र के मेडिकल संचालक उपस्थित थे।