.खैरवानी पंचायत में आंगनवाड़ी मरम्मत में लापरवाही, फंड खर्च फिर भी अधूरा काम!
आंगनवाड़ी भवन बना अधूरा निर्माण का नमूना, सचिव ने कॉल तक काटा!
. पंचायत दर्पण पर “चल रहा है” दर्ज, लेकिन ज़मीनी हकीकत में काम ठप!
(छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव) — ग्राम पंचायत खैरवानी के अंतर्गत डोबरीढाना आंगनवाड़ी केंद्र में मरम्मत कार्य को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। पंचायत दर्पण पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार, पांचवा राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत ₹50,000 की राशि आंगनवाड़ी भवन मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत की गई थी।
स्थल पर ली गई तस्वीरों से स्पष्ट है कि भवन की दीवारों पर अधूरी पलस्तरिंग, उखड़े हुए प्लास्टर और गंदगी साफ देखी जा सकती है। मरम्मत कार्य अधूरा है, जबकि योजना की स्थिति “चल रहा है” दिखाई जा रही है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने पंचायत से कई बार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा, लेकिन पंचायत द्वारा “फंड नहीं होने” का हवाला देकर आधा-अधूरा काम करवा दिया गया। कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि काम के दौरान उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही अभी तक कोई “हैंडओवर” हुआ है।
जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से बात की गई, तो उन्होंने आंगनवाड़ी कार्य का ज़िक्र होते ही कॉल काट दिया और कोई जवाब नहीं दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से बच्चों के अध्ययन और पोषण केंद्र की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब फंड जारी हो चुका है, तो कार्य अधूरा क्यों छोड़ा गया?
प्रशासन को चाहिए कि इस पूरे मामले की जांच कर वास्तविकता सामने लाए।

