युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
बरघाट। थाना क्षेत्र के ग्राम निवारी में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर अरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान अनिल मर्सकोले (30 वर्ष) निवासी निवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
स्थानीय लोगों ने घटना पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने कहा है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।

