जुन्नारदेव ----- बीती 19 सितंबर को नायब तहसीलदार मोहित बोरकर द्वारा जुन्नारदेव क्षेत्र अंतर्गत कट्टा नदी से रेत भरकर ला रहे ट्रैक्टर को रोका गया था जिस पर ट्रैक्टर मालिक आरोपी शारदा यदुवंशी द्वारा नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी। नायाब तहसीलदार द्वारा जुन्नारदेव थाने में आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी शारदा यदुवंशी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर और ट्राली जप्त की गई है आरोपी को जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 सितंबर को जुन्नारदेव नायब तहसीलदार से अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने वाले आरोपी को बीएस की धारा 296, 115 (2), 351 (3) 132, 221 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसके बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।