चाँद/संवाददाता।
ग्राम दिलावर मोहगांव के हनुमान मंदिर से शुक्रवार को जाम साँवली के लिए पदयात्रा बड़े ही धूमधाम से प्रारंभ हुई। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया। ग्राम के बुजुर्गों और महिलाओं ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया और यात्रा की सफलता की कामना की। वहीं कई श्रद्धालुओं ने अपनी स्वेच्छा से दान-दक्षिणा भी दी।
यह पदयात्रा दशहरा के दूसरे दिन निकाली गई, जो शनिवार को जाम साँवली पहुँचेगी। यहाँ भक्तगण पूजा-अर्चना कर भंडारा करेंगे और उसके बाद पुनः गाँव लौटेंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि “राम नाम में ही सार है, बाकी सब बेकार है।”

