भोपाल, 8 अक्टूबर 2025 — प्रदेश में हाल ही में सामने आए किडनी संक्रमण मामलों को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को मंत्रालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभावित मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी अस्पतालों में नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या, संक्रमण के स्रोत और दवा आपूर्ति की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए।
शुक्ल ने स्वास्थ्य आयुक्त को निर्देशित किया कि सभी जिलों से प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त कर समय पर कार्रवाई की जाए तथा जनजागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को सतर्क किया जाए।इस दौरान सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी
इस अवसर पर सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए और उनकी उचित देखरेख सुनिश्चित की जाए।