जुन्नारदेव। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 11 महाराणा प्रताप वार्ड में गुरुवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
सफाई मित्रों के सहयोग से वर्षों से जाम पड़ी नालियों की सफाई की गई। इस दौरान अपील समिति सदस्य एवं सभापति वार्ड पार्षद संजय जैन ने वार्डवासियों से अपील की कि स्वच्छ और सुंदर वार्ड बनाने में वे अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वार्ड को पॉलिथीन मुक्त रखें, गंदगी फैलाने से बचें तथा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर नगर पालिका के कचरा वाहन में डालें।
अभियान में नगर पालिका सुपरवाइजर नितेश मंडावा, चंपकलाल, मंगलू, शीलू, रवि यादव, वीरेंद्र यादव, महेश भोपा, राजेश भोपा और सफाई सुपरवाइजर संतोष का विशेष सहयोग रहा। पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्र को गंदगी मुक्त किया गया।
वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखने की मांग की।

