पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष रखी किसानों की समस्याएं
सिवनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सिवनी आगमन के दौरान आयोजित 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के सम्मान राशि अवतरण कार्यक्रम में केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह ने मंच से किसानों और क्षेत्र के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि केवलारी क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों को भावांतर भुगतान राशि दी जाए, क्योंकि व्यापारियों द्वारा मक्के की फसल को बहुत कम दामों पर खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक संबल देने के लिए सरकार को मक्का का उचित समर्थन मूल्य सुनिश्चित करना चाहिए।
राकेश पाल सिंह ने यह भी मांग की कि किसानों को कम से कम 12 घंटे की निरंतर बिजली आपूर्ति मिले, क्योंकि वर्तमान में 10 घंटे की आपूर्ति से फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए दिन में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने संजय सरोवर परियोजना के नहर सीमेंटीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र जारी करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए 332.54 करोड़ रुपये की लागत से निवेश स्वीकृति मिल चुकी है, अतः अब कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि किसानों को सिंचाई का पानी आसानी से मिल सके।
उन्होंने केवलारी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की भी मांग रखी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके हित में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान प्रतिनिधि मंडल ने भी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से भेंट की और अपनी समस्याएं रखीं। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से *पं. दामोदर शुक्ला (जामुनपानी), डॉ. नवल श्रीवास्तव (धनोरा), गिरवर सिंह बघेल (खरसारू), सुजीत राय (केवलारी), रामरंजन सिंह बघेल (मझगवां), जयसिंह राजपूत (छिन्दा), मनोज ठाकुर, तुलसीराम (गज्जू) ठाकुर, निलेश ठाकुर, पवन बघेल (केवलारी), कृष्णकुमार चंद

