छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य की श्रृंखला में सावरी मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सारोठ में 58 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर विक्रम अहके द्वारा किया गया। शिविर के दौरान 377 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विक्रम अहके ने कहा कि जबसे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तबसे अंतिम छोर में बसे ग्रामीणों को भी हर योजना का लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख रूप से शामिल है। पिछले दिनों सांसद बंटी विवेक साहू ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चर्चा की थी। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 88 प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केन्द्र छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना के लिए स्वीकृत किये है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले उसका उचित उपचार कराये।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ ने कहा कि आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में अनुभवी डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जहां हर बीमारी का इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर के दौरान पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ और महापौर विक्रम अहके ने लोगों की समस्या सुनते हुए मरीजों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। शिविर के दौरान मंडल अध्यक्ष लालसिंग बट्टी, प्रभुनारायण नेमा, मनोज कुशवाह, ऋषि सोनी, भगवानदास घाघरे, नारायाण पाठे, मदन साहू, सदन साहू, सरपंच मनोहर गोहटे, गजानन कड़वे, रामदास पवार सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

