स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति स्वच्छता कर्मियों को किया गया जागरूक
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा “कूड़ा कचरा प्रबंधन के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानियां एवं दिशा-निर्देश” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 02 स्थित वी.आई.पी. रोड के इंडियन कॉफी हाउस में किया गया। यह प्रशिक्षण दिल्ली से आई फीडबैक फाउंडेशन टीम द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विक्रम अहके एवं जागेंद्र अल्डक उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय ने की। इस अवसर पर उपायुक्त आर.एस. बाथम, नोडल अधिकारी अभिनव तिवारी, मोहन नागदेव, संभागीय पीआईयू पुष्पेंद्र शर्मा, निगम पीआईयू आदित्य वर्मा सहित सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम, नगर निगम अधिकारी, सफाई मित्र एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
फीडबैक फाउंडेशन टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों को कूड़ा-कचरा प्रबंधन के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों, व्यक्तिगत स्वच्छता, सुरक्षात्मक उपकरणों के प्रयोग, संक्रमण से बचाव और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कर्मियों को सुरक्षित कार्य पद्धतियों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कार्य के दौरान स्वास्थ्य जोखिमों को कम करना तथा स्रोत स्तर पर 100% कचरा पृथक्करण को प्रोत्साहित करना रहा।

