15 दिन से कम समय में 100% डिजिटाइजेशन करने वाले 9 बीएलओ सम्मानित
छिन्दवाड़ा/20 नवंबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। जिले के 12 लाख 25 हजार 813 मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म का वितरण किया जा चुका है। अब अभियान रूप में भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। मतदाताओं से गणना फॉर्म प्राप्त करने के बाद बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से इनका डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 4 लाख 85 हजार 482 मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त कर डिजिटाइजेशन पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य में जिले के 9 बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण के 15 दिवस से भी कम समय में अपने मतदान केंद्र के शत प्रतिशत मतदाताओं के भरे हुए गणना फॉर्म एकत्रित कर उनके डिजिटाइजेशन का कार्य भी पूर्ण कर किया है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में इन बीएलओ द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायन द्वारा आज उन्हें कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पमाला पहनाकर एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और बधाई दी गई।
ये बीएलओ हुए सम्मानित - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 बीएलओ में से विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव - 122 के 4 बीएलओ शामिल हैं, जिनमें मतदान केंद्र क्रमांक - 77 घननौर के बीएलओ शिक्षक श्री सीताराम धुर्वे, मतदान केंद्र 241 खैरमंडल के बीएलओ शिक्षक श्री रमेश कुमार महोबे, मतदान केंद्र क्रमांक 88 कांगला के बीएलओ शिक्षक श्री सत्यभान धुर्वे और मतदान केंद्र क्रमांक 78 पिल्हावाडी के बीएलओ ग्राम पंचायत सचिव श्री शिव प्रसाद साहू शामिल हैं। खैरमंडल के बीएलओ श्री रमेश महोबे ने सर्वाधिक 1049 मतदाताओं का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया है।
इसी तरह विधानसभा अमरवाड़ा - 123 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 बीएलओ में मतदान केंद्र क्रमांक 259 बेरवन के बीएलओ शिक्षक श्री जयराम उईके व मतदान केंद्र क्रमांक 254 बांद्राढाना के बीएलओ शिक्षक श्री देवीलाल डेहरिया, विधानसभा चौरई - 124 के 2 बीएलओ में मतदान केंद्र क्रमांक 213 उमरिया के बीएलओ शिक्षक श्री देवराव पवार व मतदान केंद्र क्रमांक 41 लुंगसी के बीएलओ शिक्षक श्री प्रमोद कुमार विश्वकर्मा और विधानसभा छिंदवाड़ा - 126 के अंतर्गत 01 मतदान केंद्र क्रमांक 133 चौसरा के बीएलओ श्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा को 100 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायन ने कहा कि जिले के अन्य सभी बीएलओ को भी इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर मतदाताओं के डिजिटाइजेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता है, जिससे पूरे जिले की सभी विधानसभाओं के शत प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के बॉटम 50 परफॉर्मर बीएलओ के लिए अलग से ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे उन्हें आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया जा सके और उनका उत्साह बढ़ाया जा सके। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के सम्मान के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

