जुन्नारदेव ----- अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज कन्हान व्हेली स्टेडियम में शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि रणजी ट्रॉफी प्लेयर तेज सिंह चौहान, हमीद खान, रवि पौराणिक, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एके टांडेकर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रोफेसर आरके चंदेल, प्रो मनोज मालवीय, राजेश माथनकर उपस्थित रहे।
चौरई महाविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना जुन्नारदेव महाविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाएं जिसमें जुन्नारदेव के बल्लेबाज मोहित ठाकरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में 31 नाबाद रनों का योगदान दिया। चौरई की ओर से विनय ने दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौरई महाविद्यालय की टीम निर्धारित ओवरों में 116 रन ही बना सकी चोरी की ओर से कुणाल ने 12 गेंद में 12 रन का योगदान दिया जुन्नारदेव की ओर से सिद्धांत ने चार ओवर में छह विकेट प्राप्त किया। मैच के दौरान कामेंट्री सुप्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर रवि पौराणिक एवं महाविद्यालय के खेल अधिकारी नीरज पाल द्वारा की गई। मैच के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शकों ने इसका आनंद लिया।

