आठनेर में किसानों की हुंकार — समर्थन मूल्य, बिजली व पानी की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली
आठनेर। किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए शुक्रवार को आठनेर नगर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में तथा व्यापारी संघ के सहयोग से नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे, जिससे आंदोलन को व्यापक समर्थन मिला।
किसानों ने तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। प्रमुख मांगों में मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी, किसानों को 10 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति और पारसडोह परियोजना के तहत किसानों के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग शामिल रही।
ज्ञापन में कहा गया कि पारसडोह परियोजना को विभाग द्वारा 2022 में पूर्ण घोषित किया जा चुका है, परंतु वास्तविक स्थिति यह है कि किसानों को अब तक पानी नहीं मिल रहा है। सभी प्रेशराइज्ड पाइपलाइन प्रोजेक्ट से जुड़े किसानों को स्प्रिंकलर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पानी की बचत हो सके। घोगरी और मेंढा जलाशय की पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पानी आपूर्ति शुरू करने की भी मांग रखी गई।
इसके अतिरिक्त, फसल सुरक्षा हेतु सब्सिडी पर फेंसिंग देने, जिला सहकारी व डबल लाक व्यवस्था के माध्यम से यूरिया उपलब्ध कराने तथा सोलर पंप हेतु अस्थायी या स्थायी विद्युत कनेक्शन की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई। किसानों ने बलराम तालाब पर भी सोलर पंप प्रदान करने की अपील की।
किसानों ने बिजली आपूर्ति को लेकर लाइट विभाग को भी अलग से ज्ञापन सौंपा। आंदोलन के दौरान किसान नेताओं ने चेताया कि यदि मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

