— संगठन विस्तार और “शुद्ध से युद्ध” अभियान पर हुई चर्चा
6 दिसम्बर को शिक्षा का अधिकार एवं साइबर क्राइम पर होगा जागरूकता कार्यक्रम
सच की आंखें न्यूज़ बैतूल। रविवार, 9 नवम्बर 2025 को इटारसी रोड स्थित कुणाल रेस्टोरेंट में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्यप्रदेश महासचिव दीपक कुमार बनोरिया (विधि एवं न्याय, कंपनी मामले मंत्रालय, भारत सरकार - Recd. by) तथा जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजय शुक्ला के नेतृत्व में संगठन की गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना, जिला स्तर पर विस्तार की रूपरेखा तैयार करना तथा “शुद्ध से युद्ध” अभियान को जन-जन तक पहुँचाना रहा। आगामी 6 दिसम्बर को “शिक्षा का अधिकार” एवं “साइबर क्राइम सेल” विषय पर प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग उपाध्यक्ष नरेंद्र पटने, सचिव हरीश गडेकर, उपाध्यक्ष एडवोकेट दीपक पाल, आशीष कुमार, तूलिका पचौरी तथा श्रीमती निमिषा शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना और उपभोक्ता जागरूकता अभियानों को तेज गति से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
---

