ग्राम जमुनिया खुर्द की बदहाल स्थिति — न पानी, न सड़क, न सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र बना कचरे का अड्डा
सीहोर। जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है, जबकि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ग्राम पंचायत की लापरवाही से लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति भी चिंताजनक है — केंद्र के अंदर और बाहर शराब की बोतलें, कचरा और गंदगी फैली हुई है। दरवाजे टूटे पड़े हैं और बच्चों के बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और पंचायत अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि ग्राम जमुनिया खुर्द में बुनियादी सुविधाएं बहाल हो सकें और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

