सिवनी। जिला सहकारी संघ मर्यादित सिवनी के तत्वावधान में 72वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। सहकारी सप्ताह का आयोजन दिनांक 14 से 20 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। जिला सहकारी महासंघ सिवनी के प्रशासक एन. डी. कटरे द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस वर्ष सहकारी सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से किसानों, श्रमिकों एवं समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहकारिता की महत्त्वपूर्ण भूमिका को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि सामूहिक विकास का सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा ग्रामीण एवं कृषक जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार संभव है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहकारी गतिविधियों से जुड़े सदस्यों, कृषकों तथा अधिकारियों को सहकारिता के सिद्धांत, पारदर्शिता, सुशासन एवं सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। सप्ताह भर संगोष्ठियाँ, कृषक उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम, सहकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता अभियान आयोजित किए जाएँगे।जिला सहकारी संघ ने जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं से इस सप्ताह के कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता करने का आग्रह किया है, जिससे सहकारिता के प्रसार से स्थानिक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।

