सच की आँखें न्यूज़, शेखपुरा गौशाला/छिंदवाड़ा।
ग्राम पंचायत पूरा छिंदवाड़ा (भोपाल जिला) में अव्यवस्थाओं और अधूरे विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में नाली निर्माण अधूरा पड़ा है, सड़कें जर्जर हालत में हैं और शेखपुरा गौशाला क्षेत्र सहित गाँव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं का भारी अभाव है।
शेखपुरा गौशाला के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति कागज़ों से अलग है। कई बार शिकायतें और चर्चाएँ होने के बावजूद अब तक हालात में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा है। ग्रामीणों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं का अभाव स्थानीय लोगों के लिए लगातार परेशानी का कारण बना हुआ है।
गौशाला क्षेत्र और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फैली अव्यवस्था को लेकर भी लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में चल रहे कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों की कमी है, जिसके कारण विकास प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभागों से पंचायत में जारी सभी निर्माण और विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है, ताकि वास्तविक स्थिति साफ हो सके। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

