*मकान मालिक सहित तीन गिरफ्तार*
*चंदनगांव में किराए के कमरों से मिले दो जोड़े, मोहल्लेवासियों ने गेट बंद कर दी सूचना*
छिंदवाड़ा। शहर के चंदनगांव क्षेत्र में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। तीन मंजिला यात्री निवास के कमरों से दो युवक-युवती संदिग्ध स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से मकान मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चंदनगांव कृष्णा टेकरी के समीप स्थित अनिल द्विवेदी के मकान में कुछ समय से असामाजिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर टीआई आशीष धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरों की तलाशी ली। इस दौरान दो युवतियां और दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में युवतियों ने स्वयं को छात्राएं बताया।
पुलिस ने मकान मालिक अनिल द्विवेदी, रामबाग निवासी पंकज बंशकार और चांद निवासी प्रवीण सिरसाम को हिरासत में लेकर बीएनएस की धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
पड़ोसियों की सूझबूझ से हुए खुलासे
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में लगातार संदिग्ध लोगों का आना-जाना देखा जा रहा था। पूर्व में भी एक बार पुलिस ने यहां चेकिंग की थी, लेकिन तब कोई तथ्य सामने नहीं आया था। गुरुवार को दो जोड़ों को मकान में जाते देख मोहल्लेवासियों ने मुख्य गेट बाहर से बंद कर दिया और तत्काल पुलिस अधीक्षक को फोन कर सूचना दी। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की।

