उमरेठ/छिंदवाड़ा।
सियाल घोघरी मोआरी खदान के आसपास सड़क किनारे खड़े ट्रक लगातार हादसों की वजह बन रहे हैं। छिंदवाड़ा से नागलवाड़ी होते हुए जुन्नारदेव जाने वाले इस मार्ग पर मोआरी खदान के पास ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खदान में कोयला भरने आने वाले ट्रक अपना नंबर आने तक सड़क किनारे मोड़ पर खड़े रहते हैं। रात के समय दृश्यता की कमी के कारण कई बार ये ट्रक दिखाई नहीं देते, क्योंकि इन पर न तो रेडियम पट्टी लगी होती है और न ही पार्किंग लाइट चालू रहती है। परिणामस्वरूप कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
स्थानीयों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि मोआरी खदान के प्रबंधन और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है। ट्रकों की कतारें इतनी लंबी होती हैं कि सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक इस तरह जानलेवा लापरवाही जारी रहेगी।
नियमित जांच का अभाव
स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा इस मार्ग पर नियमित जांच नहीं की जाती, जिससे ट्रक चालक नियमों का पालन नहीं करते। अधिकारियों की चुप्पी और खदान प्रबंधन की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खदान क्षेत्र के पास ट्रकों की उचित पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए और रात के समय सड़क सुरक्षा के लिए रेडियम संकेत तथा चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

