कलेक्टर श्री नारायन ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन ने ट्राइबल ब्लॉक हर्रई स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार भी उनके साथ उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन किया और परिसर को सदैव साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में जाकर बच्चों से बातचीत की तथा संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बच्चों से बिस्तर आदि न धुलवाए जाएं।
कलेक्टर श्री नारायन ने पीआईयू के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विद्यालय भवन के रेनोवेशन कार्य को और बेहतर ढंग से किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा एवं वातावरण प्राप्त हो सके। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

