कर्मठ नागरिक के रूप में नई शुरुआत का पर्व है दीक्षांत : राज्यपाल
उद्यमिता आधारित शिक्षा की जरूरत पर जोर
भोपाल, 14 नवंबर 2025। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी का तृतीय दीक्षांत समारोह गुरुवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विभिन्न संकायों के करीब 250 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि दीक्षांत जीवन का अंत नहीं, बल्कि कर्मठ और उत्तरदायी नागरिक के रूप में नई शुरुआत का पवित्र अवसर है। उन्होंने शिक्षा को उद्यमिता से जोड़ने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि केवल कौशल नहीं, बल्कि रोजगार और उद्यम की दिशा दिखाने वाली शिक्षा समय की मांग है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल पटेल सहित विशिष्ट अतिथि प्रो. खेम सिंह डहेरिया (अध्यक्ष, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग), डॉ. अशोक वार्ष्णेय (राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती), कुलाधिपति मंजुला तिवारी, प्रति कुलाधिपति इंजी. गौरव तिवारी, प्रो-चांसलर डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय, कुलपति डॉ. ए.एस. यादव, प्रति कुलपति कर्नल एच.आर. रूहील और कुलसचिव डॉ. पुष्पेंद्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
प्रति कुलाधिपति इंजीनियर गौरव तिवारी ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के संस्थापक दिवंगत कंवलाकांत तिवारी को नमन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मिल रहा मार्गदर्शन और प्रेरणा उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगी।
विशिष्ट अतिथि प्रो. खेम सिंह डहेरिया ने विद्यार्थियों से दीक्षा के महत्व को समझते हुए विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। वहीं डॉ. अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि शिक्षा वह है जो सिखाई गई, जबकि ज्ञान वह है जो जीवन में आत्मसात किया गया।
समारोह में कुलपति डॉ. यादव ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों व शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रति कुलपति कर्नल रूहील ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, प्राचार्य, फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

