स्टेप फॉरवर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कक्षा 3वीं से 12वीं तक के करीब 800 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर पूरे परिसर को ऊर्जा से भर दिया। इंटर हाउस कम्पटीशन में ओवरऑल चैंपियन बनने की होड़ ने खेल मैदान में रोमांच बढ़ा दिया।
अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी योगेश राठौर की विशेष उपस्थिति ने खिलाड़ियों के जोश में और इज़ाफ़ा किया। छात्र-छात्राएँ मेडल व ट्रॉफी पाकर गौरवान्वित नज़र आए।
इस वर्ष ब्लू हाउस ने इंटर हाउस ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं मार्च-पास्ट में बेहतरीन तालमेल और सटीकता दिखाने के लिए येलो हाउस और ब्लू हाउस को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीमों को शाला डायरेक्टर आशीष गुप्ता और प्राचार्या पामेला वार्ड ने सम्मानित किया।
अभिभावकों और आम नागरिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उत्सव में मास ड्रिल, एरोबिक, म्यूजिकल पीटी, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, रिले रेस, 80 से 400 मीटर दौड़, थ्रो बॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी सहित कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या पामेला वार्ड के निर्देशन में किया गया, जिसकी उत्कृष्ट खेल योजना की स्कूल प्रबंधन ने सराहना की। रेफरी पैनल में फिजिकल एजुकेशन टीचर अंसार अंसारी, खेल कोच कपिल टेकाम, जय सिंह राठौर सहित कई सदस्यों ने जिम्मेदारी निभाई। रिकॉर्डिंग और आयोजन व्यवस्था में जैसलिन जॉर्ज, नितेश उइके, असद अरश खान, दुर्गा, साक्षी बैस, सोनम, आतिफ, देवेंद्र, अनस सहित कई सदस्यों का योगदान रहा।
उत्सव की सफलता में विभिन्न विभागों—आर्ट एंड क्राफ्ट, एंकरिंग, ऑफिस, ग्राउंड स्टाफ, फर्स्ट एड, पॉइंट रिकॉर्डर, मीडिया, फोटोग्राफी, क्रिएटिविटी, डांस-म्यूजिक, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट—और हाउस मास्टर्स व समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों व सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी।

