झुग्गी बस्ती धर्मटकड़ी में जन सेवा हिताय संगठन ने मनाया बाल दिवस, बच्चों को दी जा रही जागरूकता की विशेष शिक्षा
जन सेवा हिताय संगठन द्वारा 15 नवंबर को झुग्गी बस्ती धर्मटकड़ी, पानी टंकी वार्ड नंबर 7 में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संगठन की संस्थापक हर्षा बनोदे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
संगठन की संचालिका एवं मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसायटी की प्रतिनिधि शेफाली शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सप्ताह एवं पखवाड़ा शुरू किया गया है। इस दौरान बच्चों को शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, जागरूकता, तथा गुड टच व बैड टच जैसे विषयों पर उपयोगी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पखवाड़ा लगातार चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक आवश्यक जानकारी पहुंच सके।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहलाकर सुनीता शर्मा, संरक्षक निशा यादव, शंकर निमजे, अरुणा पवार, लक्ष्मी यदुवंशी, शांति श्रीवास, गीता साहू सहित बड़ी संख्या में बच्चे और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जन सेवा हिताय संगठन द्वारा क्षेत्र में जनहित के सामाजिक कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग एवं जागरूकता प्रदान करना है।

