शौचालय की स्वीकृत राशि से बना दिया पेशाबघर
तामिया. तामिया ग्राम पंचायत के पंचों की शिकायत पर चल रही जांच में सामुदायिक शौचालय के लिए आवंटित राशि से केवल पेशाब घर बनाकर राशि निकाल कर भ्रष्टाचार और सरकारी धन का गबन का मामला उजागर हुआ है।
विगत दिनों दो सदस्य जांच दल पंचायत खंड अधिकारी डीएस भलावी, सहायक यंत्री आरबी कैथवास सहित सरपंच सचिव एवं शिकायतकर्ता पंच निर्माण के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे थे। तामिया साप्ताहिक बाजार स्थल पर व्यापारियों व अन्य लोगों के उपयोग के लिए सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए स्वीकृति वर्ष 2023-24 में पांचवां वित्त आयोग की निधि से 2 लाख 35 हजार रुपए का बजट मिलता था है। इस राशि से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना था लेकिन एक छोटा सा पेशाबघर का निर्माण किया गया। इसके निर्माण में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया। प्लास्टर गिरने लगा है तो छत पर लगाई गई शीट पूर्व में उपयोग की गई दिखाई दे रही है। नियमित सफाई नहीं होने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं इसके समीप पानी की टंकी का निर्माण के लिए 1 लाख 71 हजार का बजट मिला लेकिन स्वीकृत राशि अनुसार निर्माण नहीं किया गया।मौके पर जांच करने पहुंचे खंड पंचायत अधिकारी डीएस भलावी बताया कि पेशाब घर का निर्माण कर उस पर सामुदायिक शौचालय निर्माण लिखा गया है। वहीं पानी की टंकी निर्माण में स्वीकृत राशि अनुसार नहीं दिख रहा है। कार्य में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। शिकायतकर्ता पंच किसन भारती कहते हैं 10 बिंदुओं पर कलेक्टर से शिकायत की गई है। शिकायत की जांच में करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।

