— डूंगरिया रेलवे गेट पर ट्रेलर फंसा, बड़ा हादसा टला
छिंदवाड़ा। डूंगरिया जीएम ऑफिस के पास रेलवे फाटक पर सोमवार को एक ट्रेलर ऊँचाई नियंत्रक लोहे के गेट में फंस गया। उसी समय रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही निर्धारित थी, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों की तत्परता से गेट समय पर खुलवाकर ट्रेन को सुरक्षित निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।वाहन की ऊँचाई निर्धारित सीमा से अधिक होने के बावजूद ट्रेलर को इस मार्ग से जाने दिया गया, जिससे यातायात पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर भी प्रश्न उठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईट गेज के नियमों को लागू करने और बड़े वाहनों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी यातायात विभाग की भी होती है।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर रविवार को भी सिंटेक्स टैंक ले जा रहा एक ट्रक बैरियर में फंस गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।
नियम क्या कहते हैं
रेलवे नियमों के अनुसार, हाईट गेज से अधिक ऊँचाई वाले भारी वाहनों का रेलवे फाटक के नजदीक प्रवेश वर्जित है। ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा चालान व कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। नियमों का पालन न होने से जानमाल की गंभीर खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन व यातायात विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर हाईट गेज की ऊँचाई बढ़ाने, चेतावनी बोर्ड लगाने और निगरानी कड़ी करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बार-बार की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।

