छिंदवाड़ा/बरा।
मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसाइटी एवं जन सेवा हिताय संगठन द्वारा एस.एल.आर. कॉन्वेंट स्कूल विजय नगर बरा में बच्चों को गुड टच–बैड टच विषय पर जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जन सेवा हिताय संगठन की संस्थापक हर्षा बनोदे और सोसाइटी की संचालिका शेफाली शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस वर्कशॉप में बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान, सुरक्षा के तीन प्रमुख नियम “नो, गो और टेल” के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रकाशित सुरक्षा जागरूकता पुस्तक भी बच्चों को वितरित की गई।
इस अवसर पर प्रेमलता डेहरिया, प्रति डेहरिया, एकता डेहरिया और वर्षा साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
यह वर्कशॉप बच्चों में आत्म-सुरक्षा की समझ विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

