छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज मेस में नए टेंडर जारी होते ही गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहाँ घरेलू एचपी और भारत गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि संस्थागत रसोई में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग नियमों के विरुद्ध है।
फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मेस संचालन शुरू होते ही बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग में लाए गए हैं। यह सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी है, क्योंकि कॉलेज परिसर में रोज़ाना बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, स्टाफ और मरीज मौजूद रहते हैं। खुले में रखे सिलेंडर, जलते चूल्हे के समीप पाइप और असुरक्षित व्यवस्था किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नया टेंडर शुरू होते ही घरेलू सिलेंडरों का उपयोग शुरू हो जाना कई सवाल खड़े करता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस नियम-विरुद्ध गतिविधि की जांच कर जिम्मेदारों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

