छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे व एसडीओपी जुन्नारदेव सुनील बरकडे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जुन्नारदेव के नेतृत्व में पुलिस चौकी अंबाडा की टीम ने मंगलवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की।
उप निरीक्षक संजय सोनवानी, प्र.आर. शिववती और आर. अमित ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर छापामार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को दंडित कर भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश भी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि तंबाकू व धूम्रपान से कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान को लगातार चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं भी तंबाकू से दूरी बनाए रखें और इसके दुष्प्रभावों के प्रति दूसरों को जागरूक करें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

