जुन्नारदेव। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण के चौथे फरार आरोपी अजेश सूर्यवंशी पिता विष्णु सूर्यवंशी (निवासी भुता छाबड़ी) को पुलिस ने बुधवार 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे द्वारा 2,000 रुपये का इनाम घोषित था।
थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 327/25 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120-बी आईपीसी में मामला दर्ज है। इससे पहले आरोपी सतपाल पाल, ओवैस खान और मालती जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि कुल तीन आरोपी फरार थे। पुलिस ने फरार चल रहे प्रत्येक आरोपी पर 2,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब शेष दो फरार आरोपियों की तलाश तेज कर चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश बघेल, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक निलेश पाल एवं आरक्षक राजपाल बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

