सच की आंखें न्यूज़ छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने बुधवार को फील्ड विजिट के दौरान जिले के जनजातीय विकासखंड हर्रई के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विभिन्न शासकीय संस्थाओं और कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी सुश्री कल्याणी बरकड़े, सहित विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्री नारायन ने ग्राम रातेर में उप स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य आंगनबाड़ी केंद्र, एकीकृत शाला और नल जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सी.एच.ओ नियमित अंतराल पर आती हैं और ग्रामों में विजिट भी करती हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण आरोग्य आंगनबाड़ी केंद्र का ही उपयोग किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री नारायन ने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की जांच कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने नल जल कार्य में खुले पाइप और टोंटी की गुणवत्ता देखकर भी नाराजगी जाहिर की और परिसर के हैंडपंप को ठीक करवाने व ग्राम में नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पानी सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कार्य में मिली लापरवाही और मॉनिटरिंग में कमी पाए जाने पर पी.एच.ई के उप यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री नारायन ने ग्राम चारगांव में भी नवीन निर्माणाधीन आरोग्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

