डुंगरिया पीएचसी,01दिसंबर 2025।
जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा के तत्वावधान में डुंगरिया पीएचसी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम "व्यवधान पर काबू पाना एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन करना" पर आधारित यह कार्यक्रम एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभी को एचआईवी के चार प्रमुख कारणों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में भी चर्चा की गई। एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और जांच के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस मौके पर के डा. एफाज अख्तर, अजीता उइकेN/O, माधुरी खातरकर N/O, दीपेश काकोरेPMM, किरण खातरकर AP,,उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की संयोजनकर्ता, आस्था खातरकर , ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं और आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बनाने का संदेश दिया जा सकता है।

