छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। अंबाडा के मओरी ओपन कास्ट क्षेत्र में अवैध उत्खनन और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस और WCL ने संयुक्त अभियान चलाया। मंगलवार को पोकलेन मशीन की मदद से अवैध उत्खनन से बने खतरनाक गड्ढों को बंद कराया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में की गई। निरीक्षण दल में थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक राकेश सिंह बघेल, चौकी प्रभारी अंबाडा उप निरीक्षक संजय सोनवानी तथा WCL हेड सिक्योरिटी ऑफिसर गणेश खातरकर सहित सुरक्षा स्टाफ शामिल रहा।
दुर्घटनाओं की रोकथाम पर फोकस
अधिकारियों ने बताया कि इन गड्ढों से आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं। अवैध उत्खनन करने, कराने या सहयोग करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खदान क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।
ग्रामीणों को दिया सुरक्षा संदेश
निरीक्षण टीम ने आसपास के गांवों में जन-जागरूकता भी की। लोगों को बताया गया—
खदान क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश जोखिमभरा है
रात के समय खदान क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित
बच्चों व पशुओं को खदान के नजदीक नहीं जाने दें
संदिग्ध गतिविधि तुरंत पुलिस या WCL को सूचना दें
“जनता की सुरक्षा सर्वोपरि”
उप निरीक्षक संजय सोनवानी ने स्पष्ट कहा—
“ओपन कास्ट क्षेत्र की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
अधिकारियों ने आगे भी ऐसे संयुक्त निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

