विश्व एड्स दिवस पर लिंगा में जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से दिया गया संदेश — “जानकारी ही बचाव है”
छिंदवाड़ा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अशोक लीलैंड ड्राइविंग इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, लिंगा में एस्टर फाउंडेशन एवं द फिनिक्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य अश्वनी कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा न्यायाधीश राकेश सिंह के साथ अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व डॉ. पवन नेमा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैशाली शेंडे द्वारा सभी अतिथियों को रेड रिबन लगाकर की गई, जो एड्स जागरूकता का प्रतीक है।
इस दौरान डॉ. पवन नेमा ने मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा इस वर्ष तय थीम —
“व्यवधान पर काबू लाना – एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना”
को केंद्र में रखते हुए एचआईवी और एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण मुख्यतः इन कारणों से फैलता है —
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध
संक्रमित रक्त चढ़ाना
संक्रमित सुई/सिरिंज का साझा उपयोग
संक्रमित गर्भवती महिला से शिशु में संक्रमण
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता की और इस पहल की सराहना की।
--

